Shri Krishna Janmashtami Celebration at BBIS

पलकें झुकें और नमन हो जाये,

मस्तक झुके और वंदन हो जाये,

ऐसी नज़र कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया,

कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाये...

*त्योहारों की विशेषता उल्लास, उत्साह, प्रार्थना और अनुष्ठान होते हैं।*_

बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल त्योहारों को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाने में विश्वास रखता है। इससे छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपरा का सर्वोत्तम अनुभव करने में मदद मिलती है। भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए स्कूल परिसर में प्री-प्राइमरी विंग के हमारे नन्हे-मुन्नों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था। छात्र-छात्राएँ पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हुए और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभा का समापन जन्माष्टमी के त्योहार के महत्व पर एक संदेश के साथ हुआ जो सद्भावना और एकजुटता को प्रोत्साहित करता है।

बच्चों के उज्ज्वल और हर्षित चेहरों ने प्रेम और विश्वास की भावना के साथ उत्सव की आभा बिखेर दी। बच्चे कृष्ण और राधा के वेश में आए और स्कूल परिसर में फूलों की होली खेली। वे अपनी वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे और स्कूल का पूरा प्रांगण आनंद, उत्सव और खुशी के माहौल में तब्दील हो गया था|

प्री-प्राइमरी के छात्रों ने श्लोक वाचन  और अन्य कला और शिल्प जैसी  मनोरंजक  गतिविधियों में भाग लिया। वास्तव में सभी के लिए यह दिन सुखद और उल्लास से भरा हुआ था!

श्री कृष्णा गोविंद हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेव:!!

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!