Hindi Diwas

करते हैं तन – मन से वंदन जन – गण- मन की अभिलाषा का, अभिनंदन अपनी संस्कृति का आराधना अपनी भाषा का भाषा में सभी भावों को भरने की अद्भुत क्षमता होती है|- हिंदी भाषा को सम्मान देना व दिलाना कर्तव्य है हमाराl इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| हिन्दी को भारत की जननी भाषा कहा जाता है, जो भारतीयों को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोती है| 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिला था, इसकी स्मृति को ताजा रखने के लिए स्कूल के प्रांगण में कक्षा छठीं से आठवीं तक के बच्चों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया| सभा का आयोजन ईश वंदना तथा हिन्दी दिवस की बधाई से शुरु किया गया| कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य व गायन से सबका मन मोह लिया| कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने कविता द्वारा हिन्दी के महत्त्व को बड़े सरल शब्दों में समझाया| सभा का समापन हिन्दी के महत्त्व पर एक संदेश के साथ हुआ| जिसमें बताया गया कि न केवल हमें अपनी मातृ भाषा का सम्मान करना है बल्कि हिन्दी को देश के हर क्षेत्र तथा विश्व स्तर पर भी प्रसारित करना है|
” देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े ।”
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ