काव्य मंच
पानी बरसा छम-छम-छम,
छाता लेकर निकले हम।
जी हाँ यहाँ बात हो रही है बारिश की।
बाल भवन स्कूल की अध्यापिकाओं ने टॉडलर व किंडर गार्टन कक्षा के बच्चों को बारिश के मौसम की जानकारी देने के लिए दो दिन तक चलने वाली ‘काव्य मंच’ गतिविधि का आयोजन किया।
जिसका शीर्षक था- बादल व वर्षा।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविता से संबंधित अनेक प्रकार की रंग- बिरंगी सहायक सामग्री (हेड गियर, चार्ट, छाता, फ्लैश कार्ड ,बारिश की बूंदे और नाव आदि) का प्रयोग किया।
वे कविता सुनाते हुए बहुत ही आकर्षक व प्यारे लग रहे थे। बच्चे कविता गाते हुए नृत्य भी करने लगे। कुछ बच्चों ने इंद्रधनुष का हेड गियर पहनकर तथा हाथ में छाता लेकर अपनी कविता सुनाई।