Gandhi Jayanti

“स्वतंत्रता के लिए अहिंसा का पाठ पढ़ाया,

गाँधी नाम था, सबके भीतर आज़ादी का स्वाभिमान जगाया|”

“अहिंसा के पुजारी” और “राष्ट्रपिता” कहलाने वाले महात्मा गाँधी जी की जयंती बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाई गई| कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से किया गया| पाँचवी कक्षा के नन्हे – नन्हे कलाकारों ने गाँधी जी को समर्पित एक गीत से सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया| इस अवसर पर बच्चों ने यह भी जानकारी दी कि अगर हम उनके बताए हुए पथ पर चलेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व में हर जगह अपना परचम लहराएगा|

 बच्चों ने गाँधी जयंती मना कर अपनी आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी के साथ-साथ उनके द्वारा आज़ादी के संघर्षों के बारे में भी बताया और उनके पद-चिह्नों पर चलने की प्रतिज्ञा की|

“कभी दांडी की यात्रा तो, कभी असहयोग आंदोलन का नारा,

जिसके मन में थी अहिंसा की अलख, वो कोई और नहीं वो था बापू प्यारा|”

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ..