HINDI HAIN HUM

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल|

बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के सूल||

स्कूल में छात्रों को अच्छा जीवन कौशल प्रदान करने के लिए कुछ सह-पाठ्यचर्या संबंधित गतिविधियाँ आयोजित्त की जानी चाहिए ताकि बच्चों में रचनात्मक शिक्षण का विकास हो सके| इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘हिन्दी हैं हम’ गतिविधि का आयोजन किया गया| जिसके अंदर कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| कक्षा छठी के बच्चों ने वीर-रस की कविता प्रस्तुत की| जिसमें बच्चों का जोश देखते ही बनता था| सातवीं कक्षा के बच्चों ने दोहा-वाचन में कबीर जी और रहीम जी के दोहे सुनाकर सभी का ज्ञानवर्धन किया| वहीं आठवीं कक्षा के बच्चों ने हास्य कविता सुनाकर सबको लोट-पोट कर दिया| इन गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल के साथ-साथ हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने का जोश भी दिखाई दिया|

सभा का समापन बच्चों को पारितोषित करके किया गया|