NUKKAD NATAK

नाटक एक मनुष्य की अभिव्यक्ति को और रचनात्मक बनाते हुए निखरता है

इस सुविचार के मद्देनज़र कक्षा -२ के छात्रों द्वारा "नुक्कड़ - नाटक " को केंद्रित कर बहादुर बकरी पाठ के माध्यम से पाठ सम्बंधित विभन्न पात्रों का मनमोहक रूप से प्रस्तुतीकरण करते हुए सभी को निडरता से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया lछात्रों ने बहादुर बकरी पाठ की सहायता से गतिविधि " नुक्कड़ नाटक " द्वारा पाठ को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया l सभी छात्रों ने हाव- भाव एवं एक दूसरे की सहायता से चीनी , मीनी , जीनी (तीन बकरियाँ) एवं भेड़िये के किरदारों को बहुत ही सुंदरता से निभाया l सभी छात्रों ने गतिविधि का बहुत ही लुत्फ़ उठाया l पाठ एक चित्रकथा है जिसमे जीनी बहादुरी का परिचय देते हुए भेड़िये का सामना करती है एवं सभी छात्रों को अचानक आई मुसीबत का सामना कर उनका हल निकालने के लिए प्रेरित करती है l इसलिए ठीक ही कहा गया है
सफल होने के लिए अपनी हिम्मत एवं मेहनत पर विश्वास करना होता है, अपितु किस्मत तो हर एक द्वारा आज़माई जाती हैl