“गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूँजे जय श्री राम का नारा”

          *त्योहार हमारे जीवन में नीरसता समाप्त करते हैं और नवीनता का संचार करते हैं|*

बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में रामलीला का प्रस्तुतीकरण बड़े जोश और उत्साह से किया गया| सभी त्योहारों को स्कूल के प्रांगण में मनाने का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से अवगत कराना| भगवान श्री राम की लीला का जश्न मनाने के लिए स्कूल परिसर में कक्षा पाँचवीं के छात्रों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया| छात्र -छात्राएँ पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हुए और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया| बच्चों ने नृत्य, गायन व संवाद में बड़ों- बड़ों को भी मात दी| रामलीला में राम जन्मोत्सव से लेकर रावण वध तक की लीला को बच्चों ने बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया| अंत मे राम राज्याभिषेक किया गया| सभा का समापन बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश के साथ हुआ| बच्चों के हर्षित और उल्लास से भरे चेहरों ने हर तरफ उत्सव की आभा में चार चाँद लगा दिए|

कर से कर को जोड़कर, श्री राम को करूँ प्रणाम

हर पल श्री राम का ध्यान धर, सफल होवे सब काम.. जय श्री राम