Sanskrit Diwas

सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामयाः |

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु,मा कश्चिद् दुख भाग भवेत् ||

बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल अपनी विशेष उपलब्धियों के लिए सदा ही चर्चा में  रहा है | यहाँ के नन्हे कलाकार अपनी कला से सभी को मन्त्र – मुग्ध कर देते हैं |संस्कृत भाषा के प्रचार,प्रसार तथा विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 16अगस्त तथा 17 अगस्त को यहाँ दो दिवसीय संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया|इसके आयोजन में संस्कृत विभाग के सभी सदस्य ने अपना संपूर्ण सहयोग दिया , जिसकी शुरुआत प्रार्थना सभा से की गई |  सभा  में बच्चों ने  संस्कृत भाषा के माध्यम से ही विचार ,प्रतिज्ञा आदि से सम्पूर्ण वातावरण  को मनमोहक बना दिया तथा साथ ही संस्कृत गीत,हास्य लघु नाटिका,तथा संस्कृत में देश भक्ति गीत पर नृत्य करके प्रार्थना सभा में चार चाँद लगा दिए और सभी का मन मोह लिया | ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सभी उन बच्चों की कला के रंग में रंग गए हों औरऐसा तो होना ही था क्योंकि भारतीय संस्कृति कभी भारतीयों से अलग नहीं हो सकती | इसके पश्चात कक्षा  पाँचवी में पुष्प प्रतियोगिता ,कक्षा छठी  में कवि,लेखक प्रतियोगिता ,कक्षा सातवी में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा कक्षा आठवीं में प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |जिसमे कक्षा पाँचवी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया | प्रतियोगिताओं में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती जसप्रीत महोदया जी तथा संचालिका महोदया श्रीमति संध्या तिवारी और बबीता श्रीवास्तव जी न्यायधीश मण्डल के रूप में मौजूद थी | उपप्रधानाचार्या जी ने बच्चों की हौसला अफ़जाही की तथा परिणाम घोषित किए तथा बच्चों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय,और सांत्वना पुरस्कार भी दिए |